महाकुंभः वाराणसी में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर रोक, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

महाकुंभः वाराणसी में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर रोक, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

महाकुंभः वाराणसी में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर रोक, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

-वाराणसी नगर निगम ने लाेगाें को किया जागरूक ,कपड़े के थैलों के प्रयोग की अपील

वाराणसी,19 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से करोड़ों श्रद्धालुओं के वाराणसी पलट प्रवाह को देख नगर निगम ने भी तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ के दौरान पूरे शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग को निषेध किया गया है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने जागरूकता अभियान पर जोर दिया है।

प्रयागराज महाकुंभ, आगामी पर्व त्योहारों के दौरान एकल प्रयोग वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करने के संदेश भी प्रसारित हो रहा है। साथ ही लोगों से एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक थैलों के स्थान पर पुनः प्रयोग किए जा सकने वाले कपड़े के थैलों अथवा स्वतः अपघटित हो सकने वाले प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित थैलों के प्रयोग के लिए अपील की जा रही है। नगर निगम के अफसरों के अनुसार एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक प्रयोग को निषिद्ध करने के लिये निरंतर प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिबंधित प्लास्टिक का उत्पादन,भंडारण, वितरण,विक्रय एवं प्रयोग करते पाए जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति एवं संस्थान को जुर्माना लगाने के साथ ही समान ज़ब्ती की कार्यवाही भी की जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे बाजारों में नियमित चक्रमण करते रहें।

---------------