महाकुम्भ: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया पवित्र स्नान

महाकुम्भ: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया पवित्र स्नान

महाकुम्भ: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया पवित्र स्नान

 महाकुंभ नगर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम की धरती प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर पवित्र लहरों में स्नान कर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया हूं। जीवन में शांति और समृद्धि का अनुभव हो रहा है, मानो जीवन सफल हो गया हो। संगम तट में अनमोल समय व्यतीत कर जीवन में नयापन मिला है। यह महाकुंभ अद्भुत है और इसमें स्नान करना सौभाग्य की बात। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि करोड़ों देशवासियों के साथ मुझे भी यह सौभाग्य मिला।