मेजा में मॉ शीतला कृपा महोत्सव 29 से दो फरवरी तक, आयेंगे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री

- प्रख्यात गायकों सहित आयेंगे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर

मेजा में मॉ शीतला कृपा महोत्सव 29 से दो फरवरी तक, आयेंगे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री

प्रयागराज, 27 जनवरी । मेजा जेवनिया के कुंवरपट्टी में वर्ष 2008 से मां शीतला कृपा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष 29 जनवरी से दो फरवरी तक मां शीतला कृपा महोत्सव को भव्य रूप दिया गया है। जिसमें कई नामचीन हस्तियां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

यह बातें भाजपा मेजा विधानसभा के संयोजक इन्द्रदेव शुक्ला ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इसकी शुरूआत मेरे पिता स्व. दूधनाथ शुक्ला ने किया था। इस बार का मां शीतला कृपा महोत्सव के पहले दिन भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को भजन संध्या कार्यक्रम में सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी आदि के द्वारा माँ शीतला के चरणों में अपने मुख से माँ की महिमा का बखान करेंगे। एक फरवरी को यज्ञ एवं अनुष्ठान समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम किये जायेंगे। कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि दो फरवरी को हिंदू हृदय सम्राट, सनातन धर्म के रक्षक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री बागेश्वर सरकार दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक परिसर में दरबार लगाकर जनहित के लिए अर्जी लगायेंगे। साथ ही भारत को विश्वगुरु बनाने और रामचरितमानस की महिमा का बखान कर लोगों को भक्ति के रस में ओत-प्रोत करेंगे।

श्री शुक्ला ने अंत में कहा कि मैंने सदा मेजा क्षेत्र और यमुनापार के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास किया। समाज सेवा और धर्म के प्रचार की प्रेरणा मुझे अपने पूर्वजों द्वारा धरोहर स्वरूप मिली है। इस परम्परा को मैं सदैव निभाता हूं और निभाता रहूंगा।