सांसद ने प्रयागराज के आकाशवाणी केन्द्र को यथावत बनाये रखने का किया निवेदन
सांसद ने प्रयागराज के आकाशवाणी केन्द्र को यथावत बनाये रखने का किया निवेदन
प्रयागराज, 14 मई । फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने प्रयागराज स्थित आकाशवाणी केन्द्र के विलय/स्थानांतरण की जानकारी पर अनुराग सिंह ठाकुर, मंत्री, सूचना और प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली को पत्र प्रेषित किया है। कहा है कि आकाशवाणी केन्द्र को यथावत उसी रूप में बनाये रखने एवं यहां से संचालित होने वाली समस्त गतिविधियों को पूर्व की भांति संचालित होते रहने का निर्देश/आदेश देने की कृपा करें।
सांसद ने पत्र में कहा है कि प्रयागराज जनपद स्थित आकाशवाणी केन्द्र प्रदेश का ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण उत्तर भारत का सबसे समृद्धि आकाशवाणी केन्द्र है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई राजनेताओं, कवियों, साहित्यकारों, गायिकाओं की रिकार्डिंग यहां हुई है। इस आकाशवाणी केन्द्र में बनाये गये कई लोकप्रिय कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही ख्याति अर्जित की है। ऐसी स्थिति में इस केन्द्र को अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने के बजाय इसका विलय अथवा स्थानांतरण करना सम्पूर्ण प्रयागराज वासियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा।
उन्होने कहा है कि देश-प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद बड़े पैमाने पर प्रयागराज का चतुर्दिक विकास हुआ है। प्रधानमंत्रीजी ने भी कुम्भ के दौरान अपने प्रयागराज आगमन पर यहां के सन्दर्भ में अपनी बहुत ही सकारात्मक भावनाओं को प्रकट किया था। ऐसी स्थिति में आकाशवाणी केन्द्र को हटाया/विलय करना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
देश के आजादी के पूर्व से ही प्रयागराज की ख्याति धार्मिक, पौराणिक, साहित्यिक, राजनैतिक एवं संगमनगरी के रूप में रही है। देश की आजादी के पूर्व इसी ख्याति के दृष्टिगत उप्र की राजधानी प्रयागराज को बनाया गया था। आजादी के उपरांत राजधानी लखनऊ बनाई गई। कला और साहित्य के क्षेत्र में प्रयागराज की ख्याति देश और प्रदेश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही है।