प्रयागराज की पावन त्रिवेणी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज की पावन त्रिवेणी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज की पावन त्रिवेणी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ नगर, 27 फरवरी (हि.स.)। विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के प्रयागराज महाकुम्भ के अन्तिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि सकुशल सम्पन्न हो जाने के बाद भी गुरूवार को श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। सुबह 08 बजे तक लाखों श्रद्धालु पतित पावनी मां गंगे,यमुना एवं अन्त: सलीला सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किया गया है।

अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सनातन धर्म का विश्व में सबसे बड़ा आयोजन प्रयागराज महाकुम्भ के अन्तिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि सकुशल सम्पन्न होने के बाद, गुरुवार को भी श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। सुबह 08 बजे तक लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस, गोताखोर, एनडीआरएफ की टीमें और सीआरपीएफ, पीएसी समेत अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी करती रही। इसके अतिरिक्त सभी घाटों की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से भीड़ नियंत्रण के साथ सुरक्षा को पुख्ता किया गया।

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुम्भ में अब तक कुल 64.77 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर चुके है।