किन्नर संतों ने उदयनिधि की तस्वीरों को फूंक कर किया प्रदर्शन

सनातन धर्म पर गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं : स्वामी कौशल्यानंद गिरी

किन्नर संतों ने उदयनिधि की तस्वीरों को फूंक कर किया प्रदर्शन

प्रयागराज, 07 सितम्बर । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर हिंदू धर्म गुरुओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी (टीना मां) ने उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म के बयान की निंदा करते हुए सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर स्टालिन की तस्वीरों को फूंका।

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य कौशल्यानंद गिरी ने गुरुवार को स्टालिन के बयान के खिलाफ किन्नरों को साथ लेकर सुभाष चौराहे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लेकर उदय निधि स्टालिन से सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मांग किया है कि सनातन धर्म को लेकर ऐसे बयान देने वाले लोगों की जीभ काट लेनी चाहिए।

गौरतलब है कि उदय निधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म मलेरिया है। डेंगू की तरह इसे खत्म कर देना चाहिए। वहीं इसके जवाब में टीना मां ने कहा कि मलेरिया जब उदय निधि स्टालिन को डस लेगा तो वह बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान सनातन धर्म और देश के लिए सही नहीं है। उन्होंने स्टालिन को अज्ञानी बताते हुए कहा कि वह सनातन धर्म का मतलब नहीं जानते हैं। इसी वजह से इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विशाल सोच के साथ सबको लेकर आगे बढ़ने वाला धर्म है।

धरना प्रदर्शन और तस्वीर फूंकने वालों में किन्नर अखाड़ा की श्रीमहंत संजनानंद गिरि, नैना, शोभा, मनीषा, राधिका, नगमा, शिवानी, शीला, शीतल सहित बड़ी संख्या में शिष्य और श्रद्धालु मौजूद रहे।