यूपी के हर परिवार को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता : योगी आदित्यनाथ
हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में ''हाई एण्ड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर'' के लोकार्पण पर बोले सीएम
गोरखपुर, 14 अगस्त । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में ''हाई एण्ड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर'' का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रयास पूर्वी उत्तर प्रदेश को कैंसर से मुक्ति दिलाने को किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के कैंसर से मुक्ति मिलने से एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के पूर्व लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस नहीं थी। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में लगभग 350 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध हैं। हर बड़े जिले में 05 से 06 और छोटे जनपदों में तीन से चार लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करा दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित हो रहे ''आयुष्मान भारत'' के तहत हर परिवार को हर वर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क ईलाज की सुविधा मिली है। इसका फायदा सभी जरूरतमंद ले सकते हैं। लाखों परिवारों को इसका लाभ मिला भी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ''मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना'' के तहत सालाना ₹5 लाख की स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस वजह से स्वस्थ लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। प्रदेश के हर परिवार को स्वस्थ रखना ही उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि यह संस्थान पिछले 46 वर्षों से जनता की सेवा में समर्पित है। बावजूद इसकी लगातार उपेक्षा होती रही। अब इसे दुरुस्त करने का कार्य प्रगति पर है। यहां ''हाई एंड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर'' का लोकार्पण होने से पूर्वी यूपी के कैंसर मरीजों को बीमारी से मुक्ति दिलाने का एक सार्थक पहल है।