प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर मंदिरों में पहुंचे भाजपा नेता
प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर मंदिरों में पहुंचे भाजपा नेता
गोरखपुर, 17 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म-दिवस पर भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों ने रविवार को मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। फिर प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान और स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की।
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पहले दिन भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि सुबह मंदिरों में गए और पूजन अर्चन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने जंगल सिकरी शक्ति केंद्र अंतर्गत बानपोखर मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु हेतु आयोजित पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और दर्शन पूजन एवं हवन किया।
इस मौके पर राहुल श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, होशिला सिंह, ध्रुव श्रीवास्तव, अमरेश यादव, खोराबार मण्डल के अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। गोरखपुर सदर के सांसद रविकिशन शुक्ला कूड़ाघाट स्थित महादेव झारखंडी मंदिर में पूजन अर्चन की। इस मौके पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन, पार्षद रणंजय सिंह जुगनू, मंडल अध्यक्ष अष्टभुजा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।