लोक सेवा आयोग में मानसून महोत्सव पर 1500 पौध रोपित
श्रमदान से शरीर स्वस्थ एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता से युक्त रहेगा : अध्यक्ष
प्रयागराज, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज परिसर में शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में मानसून महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोग परिवार के लगभग 700 कर्मियों ने सपरिवार फलदार एवं शोभाकार 1500 पौधों का रोपण वन विभाग के सहयोग से किया।
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग की सामाजिक भूमिका प्रशासकों के चयन मात्र से समाप्त नहीं हो जाती है, बल्कि एक संस्था के रूप में उसे भावी प्रशासकों के लिए आदर्श भी प्रस्तुत करना चाहिए और सरकार द्वारा समाज कल्याण के लिए उठाए जा रहे कदमों में योगदान करना चाहिए। उन्होंने वृक्षों के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि जैसे हम भगवान को एवं अपने माता-पिता को अपने जीवन के लिए धन्यवाद देते हैं, उसी प्रकार इन वृक्षों को भी हमें अपने जीवन के सुचारू ढंग से चलने में प्रभावशाली भूमिका के लिए धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रमदान से स्वच्छता अभियान मूर्तरूप ले सकेगा और शरीर स्वस्थ एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता से युक्त रहेगा। उन्होंने कहा जिन कर्मियों ने पौधरोपण किया वे अगले दो वर्षों तक पौधों की देख-रेख करें।
आयोग के जनसम्पर्क अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामजी मौर्य ने वृक्षारोपण के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए इसे अपनी आत्मा से जोड़ने का सभी को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अतिथियों में मुख्य वन संरक्षक एन रवीन्द्रा, उप निदेशक उद्यान नीरज शुक्ला, वन संरक्षक प्रयागराज, बी.आर अहिरवार प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्र, संयुक्त कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला वानिकी अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक के साथ समस्त उप सचिव, अधिकारी व कर्मचारी सहित सदस्यगण प्रो आरएन त्रिपाठी, डॉ हरेश प्रताप सिंह, किशनवीर सिंह शाक्य, कल्पराज सिंह, डॉ सवित अग्रवाल एवं संतोष कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें।