राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने काशी की जलपरियां मुस्कान, खुशी गोवा रवाना

परिजनों और खेल प्रेमियों ने उत्साह बढ़ाया, जीत की दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने काशी की जलपरियां मुस्कान, खुशी गोवा रवाना

वाराणसी, 14 नवम्बर । गोवा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रविवार को काशी की जलपरियां मुस्कान पटेल और खुशी पटेल लखनऊ के लिए रवाना हुईं । उनके साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी रजनी साहनी, दीपक साहनी,राजू साहनी,किशन भी रवाना हुए है।

19 से 21 नवम्बर के बीच गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने वाली काशी की जलपरियां मुस्कान और खुशी इसके पूर्व एक और नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर काशी का मान बढ़ा चुकी है। गौरतलब हो कि गाजियाबाद में पूर्व में आयोजित दो दिवसीय महिला तैराकी प्रतियोगिता में काशी की इन बेटियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सबको दंग कर दिया था।

काशी की तीनों बेटियों मुस्कान पटेल, खुशी पटेल और नैंसी पटेल ने 5-5 गोल्ड मेडल जीत कर पदकों से अपनी झोली भर ली थी। बेटियों के इस जीत से काशी के खेल प्रेमी झूम उठे थे। लक्सा रामकुंड निवासी पटेल सिस्टर्स ने अपनी प्रतिभा व मेहनत के बल पर लगातार कामयाबी हासिल की है। इन बहनों ने दिखा दिया है कि प्रतिभा और मेहनत के बल पर सपनों को सच किया जा सकता है। स्टेट तैराकी प्रतियोगिता में मुस्कान पटेल ने यूपी टीम का प्रतिनिधित्व किया है और नेशनल लेवल तैराकी चैंपियन भी खेल चुकी है।

काशी की बेटियों ने वर्ष 2011 से अपने अभियान की शुरूआत की है। वर्ष 2012 में पहली बार मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था ।और वर्ष 2013 में मेडल जीत कर संदेश दिया था कि आने वाला समय उन्हीं का है। तीनो में सबसे बड़ी मुस्कान ने वर्ष 2014 में कानपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद वर्ष 2015 में बरेली में आयोजित प्रतियोगिता में एक सिल्वर और ब्रॉंज मेडल जीता था।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 में लखनऊ में हुई प्रतियोगिता में मुस्कान की झोली में दो गोल्ड व एक सिल्वर आया था । लगातार जीत से मुस्कान के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई और बेटी ने वर्ष 2015 में गाजियाबाद में हुई महिला तैराकी में एक सिल्वर, 2015 में लखनऊ में महिला स्तर की प्रतियोगिता में दो गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रॉंज मेडल जीता था। वर्ष 2016 में लखनऊ में हुई प्रतियोगिता में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीता था। इस बार भी बेटियां काशी से अपनों,परिजनों का आशीर्वाद लेकर जीत के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ गोवा रवाना हुईं हैं।