महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी "थाली-थैला" साथ ले जायें : कौशल राज शर्मा

कमिश्नर ने कुम्भ की तैयारियों का हाल जाना,प्लास्टिक फ्री अभियान एक सप्ताह तक चलाने का निर्देश लगातार जागरूकता अभियान

महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी "थाली-थैला" साथ ले जायें : कौशल राज शर्मा

वाराणसी, 05 दिसम्बर । धर्म नगरी काशी में भी महाकुंभ 2025 की प्रशासनिक तैयारिया युद्ध स्तर पर चल रही है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने लोकनिर्माण विभाग के सभी निर्माणाधीन छह सड़कों को 31 दिसम्बर तक पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने गुरूवार को महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में सेतु निगम को कज्जाकपुरा फ्लाइओवर की एक लेन 31 दिसंबर तक किसी भी हाल में चालू करने का उन्होंने निर्देश दिया।

उन्होंने बताया की महाकुम्भ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी तथा अयोध्या भी आते हैं। इसके लिए हमें सभी स्तरों पर अपनी तैयारियां रखनी होंगी। महाकुम्भ में बनारस के तीन अखाड़े हैं। जिसमें बड़े स्तर पर संत और नागरिक शामिल होंगे। कमिश्नर ने बताया कि आगामी फरवरी महीने में ही काशी-तमिल संगमम का भी आयोजन नमो घाट पर किया जायेगा । ऐसे में शहर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए नगर निगम यातायात पुलिस के साथ मिलकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा का किराये तय कराये। और किराये को फ्लेक्स पर तथा अखबारों के माध्यम से प्रदर्शित करें। कमिश्नर ने महाकुंभ के पहले प्लास्टिक फ्री अभियान एक सप्ताह तक लगातार चलाने को कहा।

—महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी थाली-थैला साथ ले जायें

कमिश्नर ने आह्वान किया कि महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी थाली-थैला साथ ले जायें। महाकुंभ को विश्व स्तरीय कुम्भ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जिसको पूरी तरह प्लास्टिक फ्री, ओडीएफ फ्री किया गया है। कमिश्नर ने कहा कि कुंभ के पहले जिले के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, व्हाइट स्ट्रिप मार्किंग करने, मोहनसराय तथा रिंग रोड के साथ शहर के बाहर तथा अंदर दिशा सूचक लगाया जाय।

—परिवहन विभाग वाहनों का फिटनेस करें चेक

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि परिवहन विभाग को यातायात विभाग के साथ मिलकर सभी सरकारी, निजी, स्कूल-कॉलेजों की बसों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि के फिटनेस चेक करने है। उन्होंने भीड़ मैनेजमेंट आदि की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के साथ आपातकालीन चिकित्सा को पूरी तैयारी से मुस्तैद रहने को निर्देशित किया । बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।