भाजपा का अहंकार तोड़ना जरूरी, कुशीनगर में गरजे अखिलेश
भाजपा का अहंकार तोड़ना जरूरी, कुशीनगर में गरजे अखिलेश
कुशीनगर,13 नवम्बर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार की देर शाम को कुशीनगर की जनसभा में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। कहा कि भाजपा का अहंकार तोड़ना बहुत जरूरी है। यह टूटेगा तभी किसानों का सम्मान बचेगा और उनकी उपज की उचित कीमत मिलेगी। किसान बेहाल हैं।धान की खरीद अभी तक शुरू नहीं हुई तो सरकारी कीमत तक तय नहीं हुई। किसानों के अरमान को भाजपा ने पूरी तरह से कुचल दिया है। महंगाई ने आमजन को तबाह कर दिया है।
वह जिले के हाटा विधानसभा क्षेत्र के झांगा बाजार में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत के बहाने सपा मुखिया ने सरकार की उज्ज्वला योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह उज्ज्वला योजना नहीं, गरीबों के लिए कुचला योजना हो गई है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हवाई चप्पल पर चलने वाले को हवाई जहाज पर बैठाया जाएगा। हुआ कुछ नहीं। कुशीनगर का एयरपोर्ट भी बिक जाएगा। एयरपोर्ट बेचने के उद्देश्य से सिर्फ देखने आए थे प्रधानमंत्री। सरकारी एयरपोर्ट, ट्रेन, पानी का जहाज बिक रहे हैं। अगर सारी सरकारी मशीनरी बिक गई तो नौजवान नौकरी कहां पाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री जी हमारे पिता जी को और हमको गाली देते हैं। इसके सिवा कुछ नहीं कर पाते। कुशीनगर में गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान हुआ और न चीनी मिलें अब तक चलीं। एक भी नई मिल नहीं लगी। प्रदेश में समाजवादी सरकार की जरूरत है। अब भाजपा के जाने का और समाजवादियों के आने का वक्त आ गया है। सपा की सरकार बनी तो कुशीनगर में नई चीनी मिल लगवाएगी।