कानपुर देहात में नहीं बरसे बदरा, तो इंद्र देव को मनाने को महिलओं ने की भौरी पूजा

कानपुर देहात में नहीं बरसे बदरा, तो इंद्र देव को मनाने को महिलओं ने की भौरी पूजा

कानपुर देहात में नहीं बरसे बदरा, तो इंद्र देव को मनाने को महिलओं ने की भौरी पूजा

कानपुर देहात, 09 जुलाई । तपती और उमस भरी गर्मी से परेशान जनपद की महिलाओं ने शनिवार को इंद्र देव को खुश करने के लिए पुराने तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। मेघा बरसे, इसको लेकर गांव के बाहर भौरियां बनाकर मन्दिर में चढ़ाया गया। इस दौरान बारिश का आवाहन किया।

उमस भरी गर्मी दिनों दिन लोगों को परेशान कर रही है। बारिश न होने पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पुराने टोटके आजमाने लगे हैं। ऐसा ही मामला आज उस वक्त सामने आया जब मलासा ब्लॉक के मदनपुर गांव की महिलाओं ने सूप लेकर इंद्र देव का मनाने के लिए पूजा अर्चना शुरू कर दी। मान्यता है कि इंद्र देव को खुश करने के कई उपाय हैं जिसमें एक उपाय भौरी बनाकर इंद्र देव को चढ़ाना पड़ता है जिससे वह खुश हो जाते हैं और बारिश होने लगती है।

मदनपुर गांव में इंद्र देव को बारिश के लिए मनाने को पूजा करने वाली महिला शारदा ने बताया कि बरसात न होने से फसल की बर्बादी हो रही है। गर्मी बहुत ज्यादा है जिससे उनके बच्चे भी परेशान हैं। इसको देखते हुए उन्होंने भौरियां पूजा अर्चना की है। इसमें गांव की महिलाओं ने मिलकर सबसे पहले सूप, बेलन और गृहस्थी का सभी सामान लेकर गांव का चक्कर लगाती हैं। उसके बाद गांव के बाहर मन्दिर के पास भौरी बनाकर मन्दिर में चढ़ाती हैं। जिससे इंद्र देव खुश होकर बारिश करते हैं।