श्री काशी विश्वनाथ धाम के वर्षगांठ पर सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान,विविध अनुष्ठान

दरबार में नवग्रह आराधना एवं महामृत्युंजय होम किया गया

श्री काशी विश्वनाथ धाम के वर्षगांठ पर सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान,विविध अनुष्ठान

वाराणसी,10 दिसम्बर। श्री काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर)के दिव्य और नव्य विस्तारित स्वरूप की तीसरी वर्षगांठ पर मंगलवार को धाम में विविध धार्मिक अनुष्ठान किए गए। चार दिवसीय कार्यक्रम की शृंखला में पहले दिन धाम परिसर स्थित पंचमुखी गणेश मंदिर (ढुंढिराज गणेश के सन्निकट) में विशिष्ट शास्त्रीय पूजन किया गया। इसके पहले सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान पूजन, नवग्रह आराधना एवं महामृत्युंजय होम का आयोजन संपन्न हुआ। इस शास्त्रीय धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य द्वय विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ एवं गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने पौरोहित्य किया। यजमान की भूमिका का निर्वाह मंदिर न्यास के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने किया।

बताते चलें कि मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, सम्वत 2078 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद" के नवीनीकृत परिसर का लोकार्पण किया था। नव्य धाम के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशिष्ट कार्यक्रम शुरू हो गया है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार 12 दिसंबर से धाम में महारूद्र पाठ का आयोजन किया जाएगा।

13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रहाें का अभिषेक प्रातः काल शास्त्रों में वर्णित विधि से होगा। अपरान्ह 01 बजे वैदिक यज्ञ "जयादी होम" का आयोजन सर्व सनातन विजय की कामना के साथ वैदिक विधि से संपन्न किया जाएगा। धाम प्रांगण में चतुर्वेद परायण भी प्रारम्भ होगा। जिसे सायंकाल तक संपन्न कर लिया जाएगा। इसके पहले पूर्वांह 11 बजे से मंदिर चौक परिसर में मंदिर न्यास के अर्चकों एवं कार्मिकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लघु उपचार शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय के सहयोग से किया जाएगा।