प्रयागराज समेत कानपुर सेंट्रल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
प्रयागराज समेत कानपुर सेंट्रल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
कानपुर, 21 जून । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरे देश में योगाभ्यास करके लोगों ने एक दूसरे को जागरूक किया। इसी कड़ी में कानपुर, अलीगढ़, टूंडला,फतेहपुर,मिर्ज़ापुर सहित सभी स्टेशनों, फील्ड यूनिट्स, प्रशिक्षण संस्थानों में मंगलवार को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”का आयोजन किया गया।
उत्तर मध्य रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि समस्त मंडल के अंतर्गत डिजिटल एवं फिजिकल दोनों माध्यमों से अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग किया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा के नेतृत्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पूर्ण सहभागिता व उत्साह के साथ मनाया गया।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर रेल मंत्री ने समस्त रेल परिवार को संबोधित किया। जिसका सीधा प्रसारण प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों व कार्यक्रम स्थल पर किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भी देश को संबोधित किया। जिसका सीधा प्रसारण प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों तथा कार्यक्रम स्थल पर किया गया।
उनका कहना है कि कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार मंडल सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इस वर्ष का योग दिवस की थीम “मानवता के लिए योग“ के तहत रेल परिवार के समस्त सदस्यों को योगाभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसे अपनाकर रेल कर्मियों ने योग करते हुए सक्रियता दर्शायी व अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।
कानपुर में उप मुख्य यातायात प्रबंधक, स्टेशन डायरेक्टर कानपुर सेन्ट्रल व अन्य अधिकारीयों एवं कर्मचरियों ने योगाभ्यास करके अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया इसके अतिरिक्त मण्डल के अन्य कार्यालयों तथा स्टेशनों पर भी इस अवसर पर योगाभ्यास किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेल कर्मचारियों को योग के प्रति जागरूक कर स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना व सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। मंडल रेल प्रबंधक महोदय के सक्रिय नेतृत्व व समग्र मंडल पर उत्साहवर्धक आयोजन हेतु मान्यता प्राप्त संस्थानों ने भी आभार व्यक्त किया।