यूपी में 1045 केन्द्रों पर इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न

सभी परीक्षा केन्द्रों पर नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण हुईं परीक्षायें : सचिव यूपी बोर्ड

यूपी में 1045 केन्द्रों पर इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न

प्रयागराज, 22 जनवरी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें प्रदेश के कुल 1045 परीक्षा केन्द्रों पर सुचारु ढंग से सम्पन्न हुईं।

सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, दिव्यकान्त शुक्ल ने रविवार को यहां बताया कि 22 जनवरी को इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारियों द्वारा कुल 823 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। इनमें से 553 सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भ्रमण कर उक्त 1045 केन्द्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षाओं का समुचित पर्यवेक्षण किया गया।

इसके साथ ही साथ प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का दिन में दो से तीन बार निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया गया कि प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुचारू रूप से संचालित हो रही है।



सचिव ने बताया कि परिषद के समस्त पाँचों क्षेत्रीय कार्यालयो एवं मुख्यालय, प्रयागराज में स्थापित कन्ट्रोल रूम द्वारा जनपदों में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम तथा प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्रों से सम्पर्क स्थापित कर प्रयोगात्मक परीक्षाओं की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। सचिव के अनुसार सभी प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें सुचारू रूप से नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पादित होने की सूचना प्राप्त हुयी।