डाक विभाग की पहल : नवरात्र में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कराएं कन्या पूजन
डाक विभाग की पहल : नवरात्र में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कराएं कन्या पूजन
प्रयागराज, 17 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत शुरू किए गए ’सुकन्या समृद्धि योजना’ का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने ’समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज’ अभियान चलाया है। इसके तहत विभाग अब हर घर में पहुंचेगा।
प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 7 जिलों प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, सुल्तानपुर व अमेठी जिले में अभियान चलाया जायेगा। प्रयागराज परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 3 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मात्र 250 रू. से 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें 8 प्रतिशत ब्याज है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। यह खाता बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए एक वरदान की तरह है। आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट का भी प्रावधान इस खाते में है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने कहा कि नवरात्र के दौरान परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं। यह कार्य नवरात्रि में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा। नवरात्रि में कन्याओं का बहुत महत्व होता है। इस दौरान कन्याओं को पूजा के लिए घर पर आमंत्रित कर उपहार देने की भी परम्परा है।
प्रयागराज के प्रवर अधीक्षक डाकघर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति और उसके माता या पिता के आधार कार्ड की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में सम्पर्क किया जा सकता है।