इन्दिरा मैराथन में भारतीय सेना का कब्जा

भारतीय सेना के जसवंत बघेल व रेनू सिंह ने जीती 38वीं इंदिरा मैराथन

इन्दिरा मैराथन में भारतीय सेना का कब्जा

प्रयागराज, 19 नवंबर । प्रतिष्ठित वार्षिक मैराथन प्रतियोगिता 38वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता का खिताब भारतीय सेना ने अपने नाम कर लिया है। पहले स्थान पर सेना के जसवंत बघेल, दूसरे स्थान पर सेना के ही वी सिरानू और तीसरे स्थान पर प्रयागराज के अनिल कुमार रहे। वहीं महिला वर्ग में सीआईएसएफ भोपाल में तैनात सेना की रेनू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मैराथन की शुरुआत उत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने रविवार सुबह आनंद भवन से हरी झंडी दिखाकर किया। इंदिरा मैराथन में 49 महिला सहित कुल 394 धावकों ने हिस्सा लिया। 42.195 किलोमीटर लम्बी इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों के धावक शामिल रहे। प्रतियोगिता रविवार सुबह 6.30 बजे शुरू हुई, जिसमें जसवंत बघेल ने 8.42 बजे समाप्ति रेखा पार कर ली।

मैराथन मार्ग स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, रेड ईगल आर्मी स्टेडियम, एजी ऑफिस, हाई कोर्ट चौराहा, सुभाष चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, केपी कॉलेज चौराहा से होते हुए नए पुल से होकर गुजरा। नए पुल से धावक रीवा रोड, दांदूपुर पेट्रोल टंकी से उन्हें पुनः वापिस शहर की ओर आना था। चंद्रशेखर आजाद पार्क के प्रमुख द्वार से अंदर जाकर मैराथन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त हुई। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेल राज्यमंत्री विजेताओं को शाम को सम्मानित करेंगे।