प्रयागराज में नव-निर्मित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का लोकार्पण

आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर दिया जोर

प्रयागराज में नव-निर्मित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का लोकार्पण

प्रयागराज । स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास निरंतर जारी है। इसी कड़ी में, सोमवार को जनपद प्रयागराज के विकास खण्ड हण्डिया के अंतर्गत ग्राम सिकरहा में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ। मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, श्री दयाशंकर मिश्र ’’दयालु’’ जी ने यहाँ राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के नव-निर्मित भवन का भव्य लोकार्पण किया।

यह लोकार्पण समारोह गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नए भवन के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुलभ होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त हो सकेंगी।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, मा0 मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' जी ने इस नव-निर्मित चिकित्सालय के लोकार्पण को स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) विधा के बढ़ते महत्व और व्यापक प्रभाव का श्रेय यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं यशस्वी प्रधान मंत्री मा0 श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और अथक प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियाँ हमारी प्राचीन धरोहर हैं और इन्हें आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली का अभिन्न अंग बनाया जा रहा है।

मंत्री जी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि आयुष चिकित्सालयों का प्रचार-प्रसार और उन्हें आम जनमानस के लिए सुलभ बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयुष चिकित्सालयों का सुदृढ़ीकरण समय की मांग है ताकि अधिक से अधिक लोग इन पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक आयुष चिकित्सालय को उच्चीकृत करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और आयुष चिकित्सा वास्तव में सर्वसुलभ हो सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह नया भवन क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 मनोज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आयुष डा0 हरि कृष्ण मिश्र, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, प्रधानाचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय हण्डिया प्रो0 विजय प्रकाश भारती, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डा0 हेमलता, यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो0 एन.एच. अम्मार, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 महेन्द्र त्रिपाठी, आयुर्वेद महाविद्यालय हण्डिया के प्रवक्ता डा0 अवनीश पाण्डेय सहित क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह चिकित्सालय क्षेत्र के स्वास्थ्य परिदृश्य को बेहतर बनाएगा।

इस लोकार्पण से क्षेत्रवासियों को उनके द्वार पर ही राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सकेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुँच सुगम होगी और वे पारंपरिक औषधियों से लाभान्वित हो सकेंगे।