प्रयागराज पुलिस: शांति व्यवस्था के लिए DCP यमुनानगर का 'ऑपरेशन चौकसी', नैनी में सघन चेकिंग का निरीक्षण
प्रयागराज पुलिस: शांति व्यवस्था के लिए DCP यमुनानगर का 'ऑपरेशन चौकसी', नैनी में सघन चेकिंग का निरीक्षण

प्रयागराज। आगामी दिनों में शांति और कानून व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखने तथा अपराध नियंत्रण प्रभावी बनाने के उद्देश्य से DCP यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के नेतृत्व में यमुनानगर-जोन में एक वृहद 'ऑपरेशन चौकसी' अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत, यमुनानगर-जोन के सभी थाना क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, तिराहों, संवेदनशील इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और पैदल गश्त की जा रही है। अभियान का फोकस असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और भयमुक्त वातावरण का निर्माण करना है।
इसी कड़ी में, DCP विवेक चंद्र यादव ने सोमवार को नैनी थाना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने नैनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स पर चल रहे 'ऑपरेशन चौकसी' अभियान का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। DCP ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से बातचीत की, उनकी ड्यूटी की जानकारी ली और यह देखा कि चेकिंग गाइडलाइन्स के अनुसार हो रही है या नहीं।
निरीक्षण के दौरान, DCP ने चेकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मौके पर उपस्थित नैनी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि चेकिंग पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ की जाए, खासकर देर रात में चेकिंग पॉइंट्स पर पुलिस की सक्रियता बनी रहे। उन्होंने संदिग्ध वाहनों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों और दोपहिया वाहनों पर सवार व्यक्तियों की गहन जांच करने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान आम जनता के साथ शालीनता और सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। 'ऑपरेशन चौकसी' के माध्यम से यमुनानगर-जोन में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।