महाकुंभ के मद्देनजर 31 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर दिया जा रहा है ठहराव

महाकुंभ के मद्देनजर 31 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर दिया जा रहा है ठहराव

महाकुंभ के मद्देनजर 31 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर दिया जा रहा है ठहराव

- महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए मुरादाबाद मंडल में 12 रेलगाड़ियों का निरंतर हो रहा है नियमित संचालन

मुरादाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि महाकुंभ मेला-2025 के लिए मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर अपने यात्रियों को सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान कराने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गईं। मुरादाबाद मंडल द्वारा संचालित होने वाली 2 ट्रेनों को और अन्य मंडलों द्वारा संचालित होने वाली 29 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। मंडल में 12 रेलगाड़ियों का नियमित संचालन भी निरंतर किया जा रहा है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला-2025 का भव्य आयोजन जारी है। महाकुंभ मेले में प्रथम मुख्य स्नान 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से अभी तक अपार संख्या में जनसमूह महाकुम्भ के लिए पूरे भारत वर्ष से निरंतर पहुंच रहा है। अंतिम मुख्य स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। इसी के मद्देनजर उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशनों तक अनेक संख्या में नियमित एवं अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियों का संचालन निरंतर किया जा रहा है। यात्रियों की स्टेशन पर ज्यादा संख्या होने पर उसी दिन अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियां चलाई जारी रही हैं। मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों से भी निम्नलिखित सारणी अनुसार महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया है। अन्य मंडल से संचालित स्पेशल गाड़ियों के मंडल के स्टेशनों पर ठहराव दिए गए हैं।

मुरादाबाद मंडल द्वारा संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04316 व 04315 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। अन्य मंडलों द्वारा संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04526, 04525, 04528, 04527, 04066, 04065, 04662, 04661, 04664, 04636, 04601, 04602, 04603, 04408, 04407, 04613, 04014, 04016, 04015, 04018, 04017, 04019, 04021, 04023, 04302, 04301 को मुरादाबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि स्पेशल गाड़ियों के अतिरिक्त ट्रेन संख्या 14242, 14241, 14114, 14 1113, 14230 14229, 150 74, 15073, 15076,15075, 14308,14307 मंडल में नियमित गाड़ियों का संचालन भी निरंतर किया जा रहा है।