हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस और सैन्य कर्मियोंं की स्मृति में दीपदान, श्रद्धांजलि
हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस और सैन्य कर्मियोंं की स्मृति में दीपदान, श्रद्धांजलि
वाराणसी, 09 दिसम्बर । हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 सैन्य अफसरों को गुरुवार को भी विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। दशाश्वमेधघाट पर नियमित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि की ओर से शहीदों की स्मृति में दीपदान किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान गंगा आरती में शामिल होने आए लोगों ने अर्चकों के साथ दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी आदि शामिल रहे।
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर में भी मंगला आरती के बाद सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों को नमन किया गया। इन वीरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसी क्रम में 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में कमांडेंट हुकुम सिंह बैसला ने शहीद अफसरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पांडेयपुर चौराहे के समीप भी युवाओं ने वीर योद्धाओं को नम आखों से विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में बीएचयू सिंह द्वार पर विकास सील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पार्टी की जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला राजकीय पुस्तकालय में अयोजित शोक सभा में हादसे में शहीद जनरल विपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। पुस्तकालयध्यक्ष के.एस. परिहार ने इस दुखद घटना को देश की अपूरणीय क्षति बताया। शोक सभा में वरिष्ठ कवि योगेंद्र नारायन वियोगी, सन्तोष कुमार 'प्रीत', छतीश द्विवेदी, डॉ शरद श्रीवास्तव, प्रसन्न बदन चतुर्वेदी, सिद्धनाथ शर्मा, पूर्व सहायक कमिश्नर सेल टैक्स अवधेश शर्मा आदि शामिल रहे।