वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी पर चलाई लाठी, दी देख लेने की धमकी
वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी पर चलाई लाठी, दी देख लेने की धमकी
लखनऊ, 03 मार्च। वाराणसी में समाजवादी पार्टी और गठबंधन दलों की जनसभा में मंच के सामने खड़े एक पुलिसकर्मी पर सपा कार्यकर्ताओं ने लाठी चलाई। इतना ही नहीं सपा की सरकार आने पर देख लेने की धमकी दे डाली। इस दौरान मंच के नीचे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने खुद को पीछे हटकर बचाया।
इस दौरान मंच के नीचे हुए घटनाक्रम को स्थानीय मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद कुछ मिनटों के बाद ही फोटो एवं वीडियो वायरल हुआ। घटना में मंच के नीचे पुलिसकर्मियों द्वारा बैरेकेटिंग को धक्का दे रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीछे करने का प्रयास हुआ, तभी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी को चुनाव बाद देख लेने की धमकी दी।
समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी पर लाठी भी चला दी। इस दौरान बगल में खड़े दूसरे पुलिसकर्मी वहां से मंच की ओर भागे। तभी वहां उपनिरीक्षक, निरीक्षक पहुंचकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इसके बावजूद कार्यकर्ता शांत नहीं हुए और नारेबाजी करते हुए पुलिसकर्मियों पर छींटाकशी तक की।
वाराणसी के ऐढ़े क्षेत्र में सपा एवं गठबंधन की जनसभा के बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर निकलने के बाद जमकर नारेबाजी की। यहां भी पुलिसकर्मियों की ओर से उन्हें शांत कराने का प्रयास कराया गया।