प्रयागराज में अवैध शराब कारखाने का खुलासा, 300 एथेनाल स्प्रिट एवं उपकरण बरामद

प्रयागराज में अवैध शराब कारखाने का खुलासा, 300 एथेनाल स्प्रिट एवं उपकरण बरामद

प्रयागराज में अवैध शराब कारखाने का खुलासा, 300 एथेनाल स्प्रिट एवं उपकरण बरामद

प्रयागराज, 02 सितम्बर। कौंधियारा थाने की पुलिस डाही निरौंधा गांव से अंतरराज्यीय अवैध अपमिश्रित शराब बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गुरुवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से तीन सौ लीटर एथेनाल स्प्रिट एवं 452 बार कोड, 85ढक्कन, 42 खाली देसी शराब की शीशी बरामद किया है।



यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि शराब के अवैध कारखाने का संचालन करने वाले कौंधियारा के डाही निरौंधा गांव निवासी ताराचन्द्र और उसका बेटा इन्द्रेश को गिफ्तार किया गया है। पुलिस टीम दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने के लिए न्यायालय भेजा है।



एसपी यमुनापार ने बताया कि विगत काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि अपमिश्रित शराब की सप्लाई हो रही है। खुलासे के लिए कौंधियारा थाना प्रभारी प्रिन्स दीक्षित को लगाया गया था। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।