अच्छी शिक्षा चाहिए तो झाड़ू पर बटन दबायें : मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में किया रोड शो
प्रयागराज, 23 फरवरी । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार को प्रयागराज पहुंचे और शहर उत्तरी विधानसभा के प्रत्याशी संजीव मिश्रा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान कहा कि यदि अच्छी शिक्षा चाहिए तो झाड़ू पर बटन दबायें।
रोड शो में शामिल कार्यकर्ता ने हाथों में चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर और डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। रोड शो दारागंज स्थित गल्ला मंडी से चलकर अलोपी देवी मंदिर होते हुए बालसन चौराहे पर पहुंची। यहां ऋषि भरद्वाज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से वह शाम को चार बजे अरैल चौराहा नैनी, शाम छह बजे हटिया गोलघर चौराहा और रात आठ बजे ग्रीन मार्केट करेली में जनसभा करेंगे। इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने प्रयागराज के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा और इसी तरह उत्साह बनाए रखने का आवाह्न किया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल ने दिल्ली निवासियों के लिए मुफ्त बिजली व पानी दिया और बस की सेवाएं महिलाओं के लिए फ्री किया है। उसी तरह उप्र में सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को एक हजार भत्ता और प्रत्येक पंजीकृत बेरोजगार को पांच हजार रूपया भत्ता दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह 25 फरवरी को प्रयागराज आएंगे। वह शहर दक्षिणी में पदयात्रा करेंगे। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन 24 फरवरी को शहर दक्षिणी में नुक्कड़ सभा करेंगे।