काशी में हिन्दू का आगमन नहीं होगा तो क्या मक्का मदीना में होगा : प्रवीण तोगड़िया

काशी में हिन्दू का आगमन नहीं होगा तो क्या मक्का मदीना में होगा : प्रवीण तोगड़िया

काशी में हिन्दू का आगमन नहीं होगा तो क्या मक्का मदीना में होगा : प्रवीण तोगड़िया

वाराणसी, 05 दिसम्बर । अंतर-राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी में हिन्दू का आगमन नहीं होगा तो क्या मक्का मदीना में होगा। काशी तो काशी है। यह तो भारत की नहीं दुनिया के सम्पूर्ण हिन्दू समाज की सांस्कृतिक राजधानी है। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि भारत की राजनीति का हिन्दूकरण हो गया है।

दो दिवसीय काशी प्रवास पर आये प्रवीण तोगड़िया रविवार को कोतवाली क्षेत्र के अम्बिया मंडी में कार्यकर्ता के घर पर मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति का हिन्दूकरण हो गया है। अखिलेश जी, हनुमान जी की बात करते हैं, प्रियंका गांधी 'मंत्र' बोलती हैं, राहुल गांधी 'जनेऊ' दिखाते हैं और ममता बनर्जी मंच से 'चंडी' पाठ करती है। यह सब हिन्दुओं की विजय है। इसमें थोड़ा सा दबाव बनाने का काम डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने भी किया था। बस अब काशी और मथुरा बन जाए तो हम मानेंगे कि हमारी मां श्रृंगार गौरी की मस्जिद से मुक्ति हो गई।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बयान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को नारे और वादे का अधिकार नहीं है। सत्ता में बैठे लोगों को काम करके दिखाना चाहिए। अयोध्या में तो न्यायालय में मामला था। काशी में तो हमारे नंदी रो रहे हैं कि कब महादेव के दर्शन होंगे और मां श्रृंगार गौरी मस्जिद में बैठी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि काशी और मथुरा के लिए कानून बनाकर मंदिर बनाएं और देवी-देवताओं का सम्मान करें। डॉ. तोगड़िया ने कहा कि केशव मौर्या 18 वर्ष तक हमारा सहयोगी साथी रहे हैं। इसलिए वह जो भी बात कर रहे हैं वह ठीक ही है।

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि विकास कार्य जहां भी हों अच्छी बात है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के किताब में विवादास्पद बातों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय यह मूल मुद्दों से भटकाने का प्रयास है। चुनाव के दौरान रोजगार, महंगाई, सुरक्षा और किसानों की फसल के दाम पर चर्चा होनी चाहिए।

एक सवाल के जवाब में डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी और मथुरा को मुक्त कराने वाला ही देश का अगला नायक होगा। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम बेहतर कार्य है लेकिन श्रृंगार गौरी को मुक्त कराकर नंदी का आशीर्वाद भी लेना है।