भूल से कहीं अखिलेश 2022 में आ गए तो राशन मिलना बंद : सिद्धार्थ नाथ

अखिलेश यादव ने मोदी की कई योजनाओं को लागू नहीं किया था

भूल से कहीं अखिलेश 2022 में आ गए तो राशन मिलना बंद : सिद्धार्थ नाथ

प्रयागराज, 12 दिसम्बर । भूल से अगर कहीं अखिलेश यादव 2022 में आ गए तो राशन मिलना बंद हो जाएगा। क्योंकि 2014 में मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो जनता के हितों में कई कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश को दिया। मगर अखिलेश यादव ने लागू नहीं किया। क्योंकि उन्हें डर था कि जनता मोदी की हो जाएगी। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में राशन वितरण कार्यक्रम के तहत लूकरगंज में आयोजित राशन वितरण के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा 2017 के बाद योगी सरकार में गरीबों को राशन मिल रहा है। इतना ही नहीं कोरोना काल में मुफ्त में 80 प्रतिशत गरीबों को राशन दिया गया और अब डबल इंजन की सरकार में गरीबों को डबल राशन मिल रहा है। कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड प्रथम दौर में गरीबों को राशन देने की घोषणा की थी तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टिप्पणी किया था, खिल्ली उड़ाई थी। उन्होंने कहा था कि आप कब तक मुफ्त में राशन देते रहोगे यह तो जुमला है। उस समय प्रधानमंत्री ने कहा था गरीब कल्याण योजना नहीं है, यह गरीबों के जीवन में समृद्धि लाने की योजना है। कोई भी भूखा नहीं सोएगा, गरीबों के घर चूल्हा जलेगा भोजन बनेगा। उन्होंने कहा इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था मगर गरीबी नहीं हटी, कांग्रेस की झोलियां भर गई।

कैबिनेट मंत्री ने कहा सपा सरकार में उसकी जाति और धर्म को देखकर सरकारी लाभ दिए जाते थे। सपा सरकार में यूपी में 28 हजार लोगों को आवास दिया गया। 2017 के बाद योगी सरकार में 45 लाख हर समाज और धर्म के लोगों को बिना किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास दिया। फर्क साफ दिखाई देता है। आज सबका साथ सबका विकास नीति के तहत गरीब के पास आवास, शौचालय, पांच लाख तक इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड मिल गया है। कोरोना अब तीसरी लहर में है और चौथे लहर की भी सम्भावना है। मार्च तक योगी सरकार गरीबों को डबल राशन दे रही है। अगर अखिलेश यादव आ गए तो राशन बंद हो जाएगा। फैसला आपको करना है, क्योंकि लोकतंत्र है।

इससे पहले 50 लाभार्थियों को राशन का किट श्री सिंह ने प्रदान किया। जिसमें गेहूं, चावल के साथ रिफाइंड तेल, चना तथा नमक भी था। लाभार्थी मोदी और योगी को धन्यवाद देते हुए घरों को राशन किट लेकर जा रहे थे। इसके बाद ग्राम कादिलपुर, तेवारा, जनका तथा उजिहिनी आइमा में महिला समूहों के साथ बैठक में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि महिलाएं एकजुट होकर समूह के साथ कदम बढ़ाएं तो छोटे व्यापार से उद्यमी बनकर अपनी आमदनी बढ़ाकर जीवन समृद्धशाली बना सकती हैं। जिन महिलाओं के समूह सक्रिय हैं, जिन्होंने उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रशिक्षण ले लिया है। उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने और व्यवसाय को गति देने में नोडल बैंक और उद्योग विभाग हर संभव मदद करने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर डॉ नीता सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी प्रयागराज, एसडीएम सदर के अलावा रमेश पासी, रीता देवी, गणेश श्रीवास्तव, सीमा पाल, सरोज भारतीय, रविता भारतीय, हरीश चंद, सुशीला देवी, सीमा प्रजापति, रामलोचन साहू आदि उपस्थित रहे।