पत्नी को चुनाव लड़वाने के लिए करता था हाई प्रोफाइल चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलगाना, बिहार और गोवा में कर चुका है चोरी की वारदात
गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने करोड़ों की चोरी करने वाले चोर इरफान उर्फ उजाले को गिरफ्तार किया। यह गिरोह का सरगना है।
इरफान के पास से भारी मात्रा में सोने और डायमंड की ज्वेलरी बरामद हुई है। पुलिस ने पूर्व में इरफान के 11 साथियों को पकड़ कर जेल भेजा दिया है। इरफान उर्फ उजाला मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। इरफान पत्नी को चुनाव लड़वाने के लिए हाईप्रोफाइल लोगों के घरों में अकेले ही घर में प्रवेश करके चोरी करता था। इरफान ने दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलगाना, बिहार, गोवा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि कविनगर क्षेत्र में तीन अक्टूबर की रात को एक कारोबारी के यहां हुई सवा करोड़ की चोरी हुई थी। इसका खुलासा आज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इरफान के कई गर्ल फ्रेंड है। वह लक्जरी गाड़ियों में गर्ल फ्रेंड के साथ घूमने का शौकीन है। उसकी पत्नी बिहार में जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। इसी को लेकर वह चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा है। वह अपने साथ हमेशा पेचकस व कटर रखता है और इन्हीं का इस्तेमाल कर चोरी की वारदातों का अंजाम दे चुका है।