हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित

अदालतें बैठी किंतु नहीं हो सका न्यायिक कार्य

हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित

प्रयागराज, 01 अगस्त । इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती और वकीलों पर पुलिस की ज्यादती के विरोध में मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे और विरोध में प्रदर्शन कर अपना रोष भी व्यक्त किया। वकीलों के विरोध के चलते हाईकोर्ट में कोई न्यायिक कार्य संपन्न नहीं हुआ। प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों से आए अधिकारियों को वापस जाना पड़ा।

रोज की तरह अदालतें अपने निर्धारित समय के अनुसार कोर्ट में बैठी परंतु वकीलों के अनुपस्थिति के चलते अदालतें उठकर अपने चैंबर्स में चली गई। हाईकोर्ट बार की कार्यकारिणी के निर्णय के अनुक्रम में न्यायिक कार्य से विरत अधिवक्ताओं ने सुबह ही सैकड़ों की संख्या में गेट नंबर तीन पर एकत्र होकर कैट के क्षेत्राधिकार के हनन और अधिवक्ताओं के प्रति पुलिस व प्रशासन द्वारा दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही पर रोष जताया।

प्रदर्शन में कैट बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक के नेतृत्व में अधिवक्ता शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा कि अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने से पहले बार एसोसिएशन को विश्वास में लेना चाहिए। कहा गया कि अधिवक्ताओं के मामलों पर पुलिस गंभीरतापूर्वक संज्ञान नहीं लेती है। पूर्व संयुक्त सचिव संतोष कुमार मिश्र, प्रशांत सिंह रिंकू, महेंद्र बहादुर सिंह, राजीव शुक्ला, सहित तमाम अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर बार एसोसिएशन का साथ दिया।

हाईकोर्ट बार अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव नितिन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार श्रीवास्तव व स्वर्णलता सुमन, संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अमरेंदु सिंह व अंजना चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।