प्रयागराज: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कल्याण सिंह का सारा जीवन राष्ट्र एवं प्रभु श्रीराम आदर्श के प्रति समर्पित : राजेश केसरवानी
प्रयागराज, 22 अगस्त । अमर शहीद क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप एवं भाजपा मुट्ठीगंज मंडल द्वारा मुट्ठीगंज कार्यालय में पूर्व राज्यपाल राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष राजेश केसरवानी एवं मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कल्याण सिंह का सारा जीवन राष्ट्र एवं हिंदुत्व और प्रभु श्री राम के आदर्श के प्रति समर्पित रहा।
उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि उनके शासन में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। शिक्षा एवं चिकित्सा पर विशेष ध्यान रखा गया और उनके कुशल रणनीति के कारण गुलामी का प्रतीक रहा बाबरी मस्जिद का ढांचा राम भक्तों द्वारा 6 दिसम्बर 1992 को विध्वंस किया गया और जिस प्रकार मर्यादा के लिए प्रभु श्री राम ने सत्ता को ठुकरा दिया था, उसी प्रकार प्रभु श्री राम और राम भक्तों की मर्यादा के लिए उन्होंने सत्ता को ठोकर मार दी। पर राम भक्तों के ऊपर गोली नहीं चलवाई। उन्होंने कहा था इसके लिए अगर हमें मृत्युदंड भी मिलता है तो हमें अपने आप पर गर्व होगा पर राम भक्तों के ऊपर गोली चलवाने का पाप मैं नहीं करूंगा।
अंत में बाबरी विध्वंस मामले को लेकर प्रभु श्री राम की कृपा से पिछले वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश के उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें बरी किया गया। उनके निधन से हिंदू समाज ने एक गौरवशाली योद्धा खो दिया जिनका स्वर्णिम युग का कार्यकाल सदैव याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि सभा के संयोजक अभिलाष केसरवानी रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बबलू केसरवानी, परमानंद वर्मा, अजय अग्रहरि, सचिन जायसवाल, राकेश जायसवाल, राजेश शर्मा, नितिन कुमार, सुनील केसरवानी, अभिलाष केसरवानी, दीपक केसरवानी, विनायक केसरवानी, लवकुश कुमार आदि रहे।