सरकार सम्मान और अवसर पर जोर देते हुए महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देती रहेगी : प्रधानमंत्री मोदी
सरकार सम्मान और अवसर पर जोर देते हुए महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देती रहेगी : प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 08 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुये कहा कि उनकी सरकार गरिमा और अवसर पर जोर देने के साथ अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी।
प्रधानममंत्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “महिला दिवस पर, मैं नारी शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों का अभिनंदन करता हूं। भारत सरकार सम्मान और अवसरों पर बल देते हुये अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरकण पर लगातार ध्यान देती रहेगी।”
उन्होंने आगे कहा, “वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमशीलता तक, भारत की विकास यात्रा में नारी शक्ति को अग्रिम मोर्चे पर रखने के लिये असंख्य प्रयास किये गये हैं। आने वाले समय में इन प्रयासों को और अधिक ऊर्जा के साथ जारी रखा जायेगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज सायं छह बजे, मैं कच्छ में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करूंगा, जिसमें हमारे समाज की महिला संतों के योगदानों को रेखांकित किया गया है। संस्कृति के विभिन्न पक्षों, केंद्र के विभिन्न कल्याणकारी उपायों और अन्य बहुत से बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।