गरीब एवं सीमांत किसानों को सीधे लाभ पहुंचा रही सरकार : गणेश केसरवानी

विपक्ष फर्जी किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहा

गरीब एवं सीमांत किसानों को सीधे लाभ पहुंचा रही सरकार : गणेश केसरवानी

प्रयागराज, 25 सितम्बर । प्रयागराज के भगवतपुर ब्लॉक में गरीब कल्याण किसान मेला का आयोजन शनिवार को किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया। कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी बिचौलियों के सीधे लाभार्थियों के पास पहुंचाने का कार्य कर रही है।

महानगर अध्यक्ष ने कहा जिसके कारण लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो रहा है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, नीम कोटेड यूरिया, योजना के तहत गरीब एवं सीमांत किसानों को सीधे लाभ पहुंचा रही है। जो विपक्षियों को पच नहीं रहा है और फर्जी किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

इस अवसर पर दीनानाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, राजेश केसरवानी, राजू पाठक, अमर सिंह, श्याम प्रकाश पांडे, मुकेश द्विवेदी, आयुष अग्रहरि, सुनील, सुरेश पाल, मनजीत कुशवाहा सहित सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित रहे।