मैदान से लेकर पहाड़ तक लोकतंत्र के उत्सव की उमंग, विदाई से पहले नवविवाहितों ने डाला वोट
मैदान से लेकर पहाड़ तक लोकतंत्र के उत्सव की उमंग, विदाई से पहले नवविवाहितों ने डाला वोट
देहरादून,19 अप्रैल। देश की 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार पर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। कई बूथ केंद्रों पर लंबी लाइनें दिखीं। युवाओं में मतदान करने के बाद लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर के साथ उंगली पर नीली लकीर दिखाते दिखे। लाल जोड़े में सज-संवर कर मतदान केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन ने भी विदाई से पहले मतदान किया
पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोट ब्लाक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में लाल जोड़े में सज-संवर कर नई नवेली दुल्हन सोनाली अपने जीवनसाथी के साथ बूथ पर पहुंची। नई नवेली दुल्हन सोनाली ने ससुराल विदा होने से पहले मतदान कर लोकतंत्र में भागीदारी की। मतदान के बाद नवदंपती के चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही थी।
नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र पर एक नई नवेली दुल्हन ने मतदान किया। दुल्हन गायत्री चंदोल ने बताया कि कल रात उसकी शादी हुई है और आज मतदान के दिन उसकी विदाई हो रही है, लेकिन विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है।
मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने देहरादून के मसूरी विधानसभा स्थित फ्लावर डेल स्कूल में अपना मतदान किया। अपर मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने भी मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से मतदान की अपील की।
नई सरकार चुनने में साधु-संत भी रहे आगे, डोली में पहुंचे दिव्यांग
गंगोत्री धाम तपस्या में लीन 25 साधु-संतों ने भी मतदान कर लोकतंत्र में भागीदारी की। वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तुल्याड़ा बूथ पर डोली में बैठकर दिव्यांग मतदाता विमल सिंह मतदान करने गए। निर्वाचन आयोग की सुविधा से वे संतुष्ट दिखे ही, मतदान को लेकर उनमें भी जोश दिखा।