ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आएंगे भारत

ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आएंगे भारत

नई दिल्ली, 16 दिसंबर । विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के निमंत्रण पर ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन 18-20 दिसंबर के बीच नई दिल्ली का आधिकारिक दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान वह 18 दिसंबर को विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों मंत्री आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान मंत्री सिरोजिद्दीन का अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलने का भी कार्यक्रम है। विदेश मंत्री ने इस वर्ष तीन बार ताजिकिस्तान का दौरा किया। इसमें द्विपक्षीय यात्रा के साथ-साथ मार्च में 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन, जून में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक और सितंबर में एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट समिट शामिल है। रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने एससीओ की बैठकों के लिए जून में ताजिकिस्तान का दौरा किया। ताजिकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव ने क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता के लिए फरवरी में और फिर नवंबर में भारत का दौरा किया।

मंत्रालय का कहना है कि ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री की यात्रा उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की गति को बनाए रखेगी और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।