मुरादाबाद के पांच साल के जैन शिराज ने रचा इतिहास, 2 मिनट 14 सेकेंड में दोहराए 195 देशों के नाम
मुरादाबाद के पांच साल के जैन शिराज ने रचा इतिहास, 2 मिनट 14 सेकेंड में दोहराए 195 देशों के नाम

मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के सिविल लाइन स्थित जिगर कालोनी निवासी और यूरो किड्स स्कूल में यूरो जूनियर क्लास के छात्र पांच साल के जैन शिराज ने अपनी असाधारण प्रतिभा से सभी को चौंका दिया है। ज़ैन शिराज ने 2 मिनट 14 सेकेंड में दोहराए 195 देशों के नाम बताए हैं।
जिगर कालोनी निवासी डॉ. सिराज अहमद और डॉ. जूही के बेटे पांच वर्षीय ज़ैन शिराज में असाधारण प्रतिभा है। जै़न ने मात्र तीन साल की उम्र में दुनिया के 195 देशों के नाम याद कर लिए थे। मात्र 2 मिनट 14 सेकेंड में सभी 195 देशों के नाम मुंहजुबानी दोहरा भी दिए। उनकी मेहनत और रुचि के कारण उन्होंने 23 दिसंबर 2024 को फरीदाबाद में यह उपलब्धि दर्ज करवाई। इसकी इसी असाधारण क्षमता को देखते हुए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मानित भी किया गया।
डॉ. सिराज अहमद और डॉ. जूही बताते हैं कि ज़ैन शिराज बचपन से ही बहुत जिज्ञासु और सीखने के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ज़ैन की इस उपलब्धि पर कई संस्थाओं से सराहना भी मिली है।
जै़न के माता-पिता का कहना है कि वह बचपन से ही हर चीज को जल्दी समझने और याद रखने में माहिर था। ज़ैन को दुनिया के अलग-अलग देशों के नाम, उनकी राजधानी और अन्य जानकारी जानने में बहुत दिलचस्पी है। मोबाइल और अन्य माध्यमों से जानकारी हासिल करके उसने यह अद्भुत उपलब्धि प्राप्त की। जै़न सिराज ने अपनी इस उपलब्धि पर अपने माता-पिता, अपने रिश्तेदाराें, अपने स्कूल और पूरी पीतलनगरी को गर्व महसूस कराया है।