अमेरिका के धनंजय समेत पांच साहित्यकारों को मिलेगा कैलाश गौतम सम्मान

‘गुफ़्तगू’ के वार्षिक सम्मान समारोह की हुई घोषणा, आयोजन तीन सितंबर को

अमेरिका के धनंजय समेत पांच साहित्यकारों को मिलेगा कैलाश गौतम सम्मान

प्रयागराज, 09 जुलाई । अमेरिका के धनंजय कुमार समेत पांच साहित्यकारों को इस वर्ष का ‘कैलाश गौतम सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। ‘सुभद्रा कुमार चौहान सम्मान’ न्यूज़ीलैंड की डॉ. सुनीता शर्मा समेत सात कवयित्रियों को प्रदान किया जाएगा। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में उर्दू की विभागाध्यक्ष डॉ. शबनम हमीद को इस वर्ष का ‘अकबर इलाहाबादी सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। यह घोषणा रविवार को छोटा बगहारा में हुई गुफ़्तगू कार्यकारिणी की बैठक में की गई।

गुफ़्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बताया कि इस वर्ष धनंजय कुमार (अमेरिका), प्रमोद दुबे (जबलपुर), डॉ. ओम प्रकाश कादयान (हिसार, हरियाणा), अनिल मानव (कौशांबी) और केदारनाथ सविता (मिर्ज़ापुर) को कैलाश गौतम सम्मान दिया जाएगा। सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान डॉ. सुनीता शर्मा (न्यूज़ीलैंड), ऋतिका रश्मि (उड़ीसा), अर्चना त्यागी (जोधपुर), सुशीला साहू (रायगढ़), डॉ. शबाना रफ़ीक़ (बांदा), डॉ. अमिता दुबे (लखनऊ) और शिल्पी भटनागर (हैदराबाद) को दिया जाएगा। डॉ.राहत इंदौरी सम्मान डॉ. हरिप्रकाश श्रीवास्तव (लखनऊ), खुरशीद खैराड़ी (जोधपुर) और डॉ. आनंद प्रकाश शाक्य (मैनपुरी) को दिया जाएगा।

इसी प्रकार डॉ. सुधाकर पांडेय सम्मान आशा झा (दुर्ग, छत्तीसगढ़), सीमा राय (लखनऊ), अनंतदेव पांडेय (ग़ाज़ीपुर), शेषनाथ राय (ग़ाज़ीपुर) और सुहैल खान (दिलदानगर) को प्रदान किया जाएगा। पत्रकारों को दिया जाने वाला कुलदीप नैयर सम्मान लईक़ रिज़वी (आलमी सहारा, नोएडा), पी.एन. द्विवेदी (हिन्दुथान समाचार सेवा, लखनऊ), छत्रपति शिवाजी (सहारा समय, प्रयागराज), सुनील कुमार शुक्ल (वरिष्ठ पत्रकार) और लक्ष्मीकांत पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार, प्रतापगढ़) को मिलेगा। सीमा अपराजिता सम्मान डॉ. पल्लवी कौशिक (देवधर, झारखंड), डॉ. अनुराधा प्रियदर्शिनी (बहराइच), खुश्बू गौतम (लखनऊ) और नाज़ ख़ान (प्रयागराज) को देने की घोषणा की गई है।

इसके अलावा गुफ़्तगू की तरफ से इस वर्ष से पांच लोगों को खेल के क्षेत्र में सम्मान देने की घोषणा की गई है। इस वर्ष असद क़ासिम (क्रिकेट), सुजीत कुमार (हाकी), मोहम्मद रुस्तम खान (एथलेटिक्स), अभिषेक मालवीय (बॉक्सिंग) और पवन कुमार शर्मा (टेबिल टेनिस) को मिल्खा सिंह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन तीन सितंबर को प्रयागराज में होगा।

बैठक में भारत भूषण वार्ष्णेय, प्रभाशंकर शर्मा, रंजीत कुमार ,संजय सक्सेना, राज जौनपुरी, दयाशंकर प्रसाद, अशोक श्रीवास्तव ‘कुमुद’, राम नारायण श्रीवास्तव, शैलेंद्र जय, नीना मोहन श्रीवास्तव, अर्चना जायसवाल ‘सरताज’, शिवजी यादव, डॉ. वीरेंद्र कुमार तिवारी और रेशादुल इस्लाम आदि मौजूद रहे।