रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार

रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार

रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज, 04 फरवरी । थाना अतरसुइया व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने 24 जनवरी को हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट की एक किलो 22 ग्राम सफेद धातु (चांदी), घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया है।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 जनवरी को मुकेश निषाद पुत्र स्व. विजय निषाद उर्फ बजरंगी निषाद निवासी सदियापुर मछली मण्डी थाना करैली प्रयागराज के साथ मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने मीरापुर थाना क्षेत्र अतरसुइया में लूट की घटना कारित की। घटना के सम्बन्ध में थाना अतरसुइया में मु0अ0सं0 07/2023 धारा 392, 504 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया था।

इस मामले में थाना अतरसुइया व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने आज अभियुक्तगण मो0 साजिद पुत्र मो0 तैसीम निवासी गौसपुर कटहुला थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी, मो0 वली उर्फ शेरा पुत्र स्व0 मो0 मुस्तफा नि0 करामत की चौकी थाना करेली, राजा अली पुत्र रियासत अली नि0 शोला मार्केट थाना करेली, इरफान रियाज अहमद उर्फ रुमी पुत्र रियाज अहमद निवासी दरियाबाद थाना अतरसुइया व नियाज अंसारी पुत्र स्व0 बकरीदी नि. दरियाबाद पठनवल्ली थाना अतरसुइया को मुखबिर की सूचना पर थाना अतरसुइया क्षेत्रान्तर्गत जोगीघाट से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इरफान रियाज अहमद व नियाज अंसारी द्वारा किसी ऐसे व्यक्ति की रेकी की जाती थी जो बैग लेकर अकेले कहीं आ-जा रहा हो। रेकी के उपरांत अपने साथी राजा अली, मो0 वली उर्फ शेरा व मो0 साजिद को उस व्यक्ति के बारे में बता कर इशारा कर दिया जाता था। जिसके बाद राजा अली, मोहम्मद वली उर्फ शेरा व मोहम्मद साजिद उस व्यक्ति के पीछे लग जाते थे तथा सूनसान जगह पर मौका पाकर यह लोग अवैध तमंचा दिखाकर घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ में बताया गया कि मुकेश निषाद की चैक में चांदी के आभूषण बनाने की दुकान है। योजनानुसार मुकेश निषाद द्वारा दुकान बन्द कर घर जाते समय चैक से ही रेकी प्रारम्भ की गयी तथा मुकेश निषाद का पीछा करके मीरापुर स्थित ललिता देवी मन्दिर गेट के निकट इमिलिया ढाल के पास तमंचा दिखाकर मुकेश निषाद से चांदी भरा बैग लूट लिया गया। आज सभी लूटे गये सामान का आपस में बंटवारा करने के लिए एकत्रित हुए थे, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।