पहले फतवा की अब भगवा की होती है जीत : केसरी देवी पटेल
भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमानजी के साथ जुलूस निकाला
प्रयागराज, 13 मई । फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुई भारी जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्ष 2014 के पूर्व फतवा की जीत होती थी और अब भगवा की जीत हो रही है। उन्होंने भाजपा के जीते पार्षदों को भी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रयागराज नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए श्री हनुमानजी महाराज के साथ जुलूस निकालकर प्रयागराज वासियों का आभार प्रकट किया। साथ ही गणेश केसरवानी को यशस्वी भव तथा राजनीति में निरंतर प्रगति करने का भी आशीर्वाद दिया।
कार्यकर्ताओं ने हनुमानजी को तथा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशियों का इजहार करते हुए धार्मिक भजनों पर नृत्य भी किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रयागराज महानगर में किसी भी तरह का संकट नहीं रहेगा, शेष महापौर हो गए गणेश। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता की जीत बताया।
इस अवसर पर गौरीश आहूजा, राजीव टंडन, संदीप चौहान, विनोद सोनकर, विनीत केसरवानी, गोलू श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, कुशाग्र श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, अनूप कुमार, मोहम्मद नादिर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।