रूई के गोदाम में आग,लाखों का सामान जलकर ख़ाक
रूई के गोदाम में आग,लाखों का सामान जलकर ख़ाक
रायबरेली, 08 नवंबर । रूई के गोदाम में आग लगने से सोमवार की दोपहर लाखों की रूई जलकर खाक हो गई।बताया जाता है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है।शहर के जहानाबाद में सोमवार की दोपहर शार्ट सर्किट से रूई के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत से आग को काबू में किया।हादसे में करीब 12 लाख की रूई जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रुई का गोदाम जहानाबाद के ही निवासी इरशाद अहमद का है जहां जाड़े में बेचने के लिए रूई स्टॉक करके रखी गई थी।उल्लेखनीय है कि गोदाम में दोपहर करीब 12 बजे आग लगने की जानकारी मिली और देखते ही देखते आग की लपटों से कुछ ही देर में पूरा गोदाम घिर गया। मौके पर पहले पुलिस और भी अग्निशमन दस्ता पहुंचा। स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आये।
आग बुझाने में करीब दो घंटे लग गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास की दुकानों में भी कोई नुकसान नहीं हुआ। गोदाम मालिक इरशाद अहमद ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। करीब 12 लाख का माल जल गया है। नगर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है कि गोदाम में आग से बचाव के लिए पर्याप्त इंतज़ाम थे या नहीं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो , इसके लिए जल्द ही अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर शहर के भीतर के बड़े प्रतिष्ठानों को चेक किया जाएगा।
गौरतलब है कि शहर में मानकों को दरकिनार कर इमारतें बनाई गई हैं जहां इस तरह के कई गोदाम हैं।घनी बस्तियों में स्थित इस तरह की व्यावसायिक गतिविधियों पर किसी की नजर नहीं है और ऐसी हालत में किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।