प्रयागराज: ग्रुप कैप्टन समीर गंगखेड़कर ने रक्षा सीपीआरओ का कार्यभार संभाला

ग्रुप कैप्टन समीर गंगखेड़कर ने रक्षा सीपीआरओ का कार्यभार संभाला

प्रयागराज: ग्रुप कैप्टन समीर गंगखेड़कर ने रक्षा सीपीआरओ का कार्यभार संभाला

प्रयागराज, 08 नवम्बर । ग्रुप कैप्टन समीर सुरेश गंगखेड़कर ने सोमवार को प्रयागराज में डिफेंस सीपीआरओ की ड्यूटी और जिम्मेदारियां संभाल ली हैं। वह प्रतिष्ठित एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज बेंगलुरु के पूर्व छात्र हैं।

गंगखेड़कर ने बताया कि सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला और गीतांजलि पब्लिक स्कूल हैदराबाद से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत यशवंतराव चव्हाण इंजीनियरिंग कॉलेज से 1994 में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री अर्जित की। वह मनोविज्ञान में परास्नातक और पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा हैं।

उन्हें 1994 में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में कमीशन मिला था। उनके पास वायु रक्षा रडार, संचार, एएफनेट, इलेक्ट्रॉनिक और संचार खुफिया, गुणवत्ता आश्वासन, सड़क सुरक्षा, प्रशिक्षण और जनसंपर्क में विविध अनुभव है। उन्होंने महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की हैं। उन्होंने एनएडीपी, सिविल डिफेंस कॉलेज, मैनेजमेंट/इंजीनियरिंग कॉलेजों और कॉर्पोरेट्स में गेस्ट लेक्चर दिए हैं।


वह दो मौकों पर इंडिया-यूएस एक्सरसाइज कोप-इंडिया-05 और एयरो इंडिया में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने सबसे लंबे समय तक चलने वाले सैन्य प्रश्नोत्तरी के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह अपने पिता सुरेश और मां स्वाती गंगखेड़कर में अपनी प्रेरणा पाते हैं। उनकी पत्नी डॉ प्रजाकता एक दूरदर्शी शिक्षाविद हैं और बेटी राधिका अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। उनकी बहन डॉ श्राद्ध स्पाइन केयर स्पेशलिस्ट हैं।