शॉर्ट सर्किट से लगी आग, वृद्ध पति-पत्नी की मौत

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, वृद्ध पति-पत्नी की मौत

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, वृद्ध पति-पत्नी की मौत

जौनपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बनगवा गांव में बुधवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक बुजुर्ग पति और पत्नी की मौत हो गई।

उक्त गांव निवासी साधु गौतम (73) अपने छप्पर में पत्नी शोभावती (70) के साथ लेटे हुए थे कि तभी शॉर्ट सर्किट से पड़ोसी अमृत लाल के घर से आग की लपट निकल कर साधु के छप्पर में पकड़ लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, और साधु गौतम का छप्पर अपने जद में ले लिया। वृद्ध होने कारण दोनों पति पत्नी छप्पर से नहीं निकल पाए। छप्पर में लेटे शोभावती और साधु गौतम आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। छप्पर में से वृद्ध होने की वजह से पत्नी निकल नहीं पाई, बचाने की कोशिश में साधु बुरी तरह झुलस गए। परिजन साधु को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

साधु गौतम के पास एक पुत्र प्यारेलाल है जो की मजदूरी करता है और वह इस समय बीमार है। वहीं वृद्ध पिता-माता की मौत से प्यारेलाल सदमे में है। बातचीत में बताया कि घर में रखा पांच कुंतल गेहूं, एक पंखा, एक पालतू खरगोश एवं गृहस्थी का सामान जल गया है। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचे और क्षति का अंकन कर जिला प्रशासन को अवगत कराया है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अभी किसी प्रकार के आर्थिक मदद की घोषणा नहीं किया गया है।