विदेश यात्रा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहीं वित्त मंत्री सीतारमण

विदेश यात्रा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहीं वित्त मंत्री सीतारमण

विदेश यात्रा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहीं वित्त मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स)। केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर अमेरिका के अपने आधिकारिक दौरे को छोटा कर दिया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना अमेरिकी दौरा छोटा कर दिया है। सीतारमण अमेरिका-पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही समाप्त कर रही हैं। वह इस कठिन और दुखद समय में हमारे लोगों के साथ रहने के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से भारत वापस आ रही हैं।" सीतारमण ने एक्‍स पोस्‍ट में हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुख व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्‍होंने लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से दिल दहला देने वाली खबर है। मैं इस आतंकी कृत्य की निंदा करती हूं।वित्‍त मंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों को दोहराती हूं! “इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”उल्लेखनीय है कि सीतारमण प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर पांच सदस्यीय कैबिनेट समिति का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रोक कर स्वदेश लौट आए। सीतारमण अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग्स और जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर्स की बैठक में भाग लेने के लिए 20 अप्रैल से संयुक्त राज्य अमेरिका और पेरू की 11 दिवसीय यात्रा पर थीं।--