जौनपुर: झाड़ू लगाने को लेकर दो पट्टीदारों में मारपीट, एक की मौत, दो घायल
झाड़ू लगाने को लेकर दो पट्टीदारों में मारपीट, एक की मौत, दो घायल
जौनपुर,11 अक्टूबर । महराजगंज थाना क्षेत्र के बेदोली गांव में सोमवार को झाड़ू लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के चार लोगों ने फावड़े से वार कर तीन लोगों को घायल कर दिया, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, मृतक का एक सगा व एक चचेरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र सिंह अपने घर के दरवाजे पर सुबह झाड़ू लगा रहा था। आरोप है कि भोलू सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह उसे गाली गलौज देने लगी, जिसे लेकर मामला बढ़ गया। इसी बीच भोलू सिंह ने अपने साथी अनुज सिंह,कृपाशंकर सिंह ने फावड़े व ठंडा से वार जितेंद्र और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया। इस मारपीट में जहां जितेन्द्र की मौत हो गई, जबकि उसके सगे भाई विकास सिंह और चचेरे भाई बृजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये
घटन की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप यादव,महराजगंज थानाध्यक्ष संतोष राय, एबीएस चौकी प्रभारी हरीश चंद्र सिंह,उपाधीक्षक बदलापुर चोब सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन की। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम आई। वहीं, आरोपी ताला घर में ताला बंद कर परिवार संग फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि दो पड़ोसी पाटीदारों में झाड़ू लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल है। मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।