देश में 21 जून से टीकाकरण की गति और तेजी से बढ़ने वाली है- डॉ. हर्षवर्धन

देश में 21 जून से टीकाकरण की गति और  तेजी से बढ़ने वाली है- डॉ. हर्षवर्धन

डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना से बचाव की सावधानियां बरतने और टीकाकरण की गति बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की नई दिल्ली, 18 जून(हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को निर्माण भवन में मंत्रालय के कर्मचारियों को उन्नत व प्रभावशाली मास्क वितरित किए। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने मंत्रालय को वितरण के लिए लगभग 12 हजार मास्क दिए हैं, जिनका वितरण मंत्रालय और विभाग के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को किया जाएगा। 

इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने घोषणा की थी कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को भारत सरकार की ओर से निशुल्क वैक्सीन दी जाएगी। निशुल्क वैक्सीन देश के सभी भागों और दूर-दराज के इलाकों में भी उसी प्रकार मिलेगी, जिस प्रकार महानगरों में प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक 27 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक दे दी गई है। टीकाकरण की गति तेजी से बढ़ने वाली है और वैक्सीन के उत्पादन में भी तेजी आने वाली है। 

उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण की गति में तेजी आने से देश के अधिकांश लाभार्थियों को वैक्सीन मिलने लगेगी। बचाव के लिए सावधानी जरूरी केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब भी कोरोना से बचाव की सावधानियों का सही तरीके से पालन करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार में सही तरीके से मास्क पहनना, आपस में सुरक्षित दूरी रखना, बार-बार हाथ धोना और भीड़भाड़ से बचाव करना शामिल हैं। जब पिछले वर्ष कोरोना वैक्सीन की खोज की जा रही थी तब ये बचाव ही प्रभावशाली सोशल वैक्सीन का हिस्सा थे और वैक्सीन के आने से पहले लोगों का कोविड से बचाव करने में कामयाब रहे हैं।