वाराणसी: गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट, महिला समेत दो की मौत
धमाके में झुलसे घायल चार लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज, डीसीपी काशी जोन मौके पर पहुंचे
वाराणसी, 22 अगस्त । रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद कस्बे के मजार के समीप रविवार को गुब्बारे में भरने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाते समय महिला समेत दो की मौत हो गई। हादसे से दुर्घटना स्थल पर देर तक अफरा-तफरी मची रही।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सुजाबाद कस्बे में स्थित बाबा पोलाव शहीद के मजार के पास गुब्बारे में गैस भरते समय अचानक सिलेंडर विस्फोट हो गया। इस हादसे में गुब्बारा विक्रेता सहित 06 लोग गंभीर रूप से झुलस गए । हादसे के बाद मची चीख-पुकार के बीच मौेके पर पहुंची पुलिस ने क्षत्रीय लोगों के सहयोग से झुलसे लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। जहां आदमपुर निवासी गुब्बारा विक्रेता लल्ला सेठ और राहगीर मुगलसराय निवासी महिला संगीता (44) की मौत हो गई।
हादसे में मृत महिला के दो बेटे गौतम (18), नवीन (20) भी घायल हो गये हैं। अन्य घायलों में कोनिया निवासी संदीप (14), मुगलसराय कोतवाली के मढ़िया गांव निवासी मनोज सेठ (35), इसी गांव का जयप्रकाश (35), बहादुरपुर गांव निवासी रेहान घायल है। सूचना पर अस्पताल में डीसीपी काशी जोन भी पहुंच गये।