प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं नए भारत के निर्माता : योगी आदित्यनाथ

दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं नए भारत के निर्माता : योगी आदित्यनाथ

वाराणसी, 07 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के निर्माता हैं। काशी को उसका वैभवशाली स्वरुप वापस दिलाने में प्रधानमंत्री ने बड़ी भूमिका निभाई है।

दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरहुआ वाजिदपुर में स्वागत कर मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में वाराणसी से संसद चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां की काया बदल दी। बीते नौ साल में हर मामले में काशी समृद्ध हुई है। काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से नई पहचान बनी है। संस्कृति और समृद्धि का नया रूप काशी ही नहीं देश और प्रदेश के अंदर देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को नयी पहचान और सम्मान मिल रहा है। विकास और विरासत की परंपरा की शुरुआत इसी काशी से प्रधानमंत्री ने शुरू किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक और अंतरराष्ट्रीय व्यस्तता के बावजूद प्रधानमंत्री की आत्मा में काशी बसती है। यहां की विरासत और संस्कृति के लिए उनके मन में चिंता होती है।

भव्य काशी विश्वनाथ धाम का जिक्र कर मुख्यमंत्री ने कहा कि धाम पूरे दुनिया को आकर्षित कर रहा है। काशी के मंदिर और घाट सज रहे हैं। जी-20 के लिए भी काशी पूरी तरह से बदल चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शंघाई सहयोग परिषद की ओर से 2022-23 में काशी को सांस्कतिक राजधानी की मान्यता मिली है। काशी पुरातन काया के साथ नये कलेवर में आगे बढ़ने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मोर्चे पर भारत ने सफलता की नई कहानी गढ़ी है। भारत के बारे में दुनिया का दृष्टिकोण बदला है। प्रधानमंत्री के मार्गदशर्न चलते यूपी को लेकर सबकी धारणा बदली है। जिस आस्था के लिए भारत तरसता था आज उसका मूल स्वरूप काशी में देखने को मिल रहा है।

जनसभा में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र पांडेय, केन्द्रीय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल,राज्य सरकार के मंत्रियों और स्थानीय विधायकों की मौजूदगी रही।