चुनावी तैयारी: ब्राह्मण वोट बैंक खींचने के चक्कर में कहीं अपना बेस वोट बैंक न खो दें दोनों पार्टियां
ब्राह्मणों को लुभाने में 'माया मिली न राम' की कहावत हो सकती है चरितार्थ
उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए जहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने ‘मंदिर व ब्राह्मण’ का दांव खेला है, वहीं समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ब्राह्मणों को लुभाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन करने का फैसला कर लिया है। सपा बलिया से इसकी शुरूआत करने जा रही है। भाजपा के साथ शिफ्ट हो चुके ब्राह्मणों को लुभाने के लिए चली यह चाल कितनी सफल होगी, यह तो समय बताएगा, लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो ब्राह्मणों को लुभाने के चक्कर में इन दोनों पार्टियों का बेस वोटबैंक भी खराब होने का अंदेशा है। इससे ‘दुविधा में दोनों गये, माया मिली न राम।’ वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है।
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो यूपी के विधानसभा चुनाव में फिलहाल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच आपसी प्रतिद्वंदिता ही दिख रही है। दोनों अभी भाजपा के खिलाफ न लड़कर आपस में ही लड़ने की चाल चल रहे हैं। इसका कारण है दोनों आमजन के बीच यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम भाजपा के मुख्य प्रतिद्वंदी हैं। यही कारण है कि जब ब्राह्मणों को लुभाने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ता में आने पर परशुराम की मूर्ति लगाने की घोषणा की तो मायावती ने बिना समय गवाएं समाजवादी पार्टी की अपेक्षा परशुराम की मूर्ति ज्यादा भव्य व बड़ी लगाने की घोषणा कर दी।
अब बहुजन समाज पार्टी ने नहले पर दहला वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए बुद्धिजीवी सम्मेलन के नाम पर ब्राह्मण सम्मेलन करने का फैसला किया और अयोध्या से शुरूआत कर दी। इसके बाद अखिलेश यादव ने भी अपने ब्राह्मण नेताओं को बुलाया और उसके काट पर मंथन किया। इसके बाद उन्होंने भी पूरे यूपी में ब्राह्मण सम्मेलन करने का फैसला कर लिया। इसमें अंतर इतना है कि बसपा ने इसकी शुरूआत अयोध्या से शुरूआत की। वहां सतीश मिश्रा ने श्रीराम के नारे भी लगाये लेकिन अखिलेश यादव ने इससे परहेज किया। वे इस बात का ख्याल कर रहे हैं कि किसी वर्ग को लुभाने में कहीं अल्पसंख्यक न नाराज हो जायं।
राजनीतिक विश्लेषक हर्षवर्धन त्रिपाठी का कहना है कि पहले और अब में बहुत अंतर आ गया है। 2007 में भी भाजपा के आगे बढ़ते न देख ब्राह्मण बसपा पर चढ़ा था लेकिन अब भाजपा के साथ ब्राह्मण पूरी तरह शिफ्ट हो चुका है। ऐसे में सपा और बसपा को ब्राह्मणों को लुभाने के चक्कर में अपना बेस वोट बैंक भी गंवाना पड़ सकता है।
यूपी की राजनीति में विशेष पकड़ रखने वाले राजीव रंजन सिंह बताते हैं कि यूपी में अभी तक सपा और बसपा आपस में लड़ रही है। भाजपा इनसे आगे दिख रही है। इस चुनाव में जातिगत लाभ के लिए किसी विशेष वर्ग को लुभाने की कोशिश में इनका बेश वोट बैंक न खिसक जाय, इसका डर है।