राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित की
राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित की
रांची, 25 दिसंबर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राजभवन के दरबार हॉल में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की।
इस माैके पर राज्यपाल ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने अपने विचारों और कार्यों से भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी। अटल जी के आदर्श सदैव सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। वहीं दूसरी और राज्यपाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक 'भारत रत्न' पं. मदनमोहन मालवीय की जयंती पर शत- शत नमन।