भारतीय नववर्ष : ''हर घर, हर प्रतिष्ठान'' फहरेगा भगवाध्वज शौर्य पताका

''वैचारिक संगठनों'' संग मिल ''आरएसएस'' बंटेगा ''हिन्दू नववर्ष'' का ''हर्ष'', तैयारियां शुरू

भारतीय नववर्ष : ''हर घर, हर प्रतिष्ठान'' फहरेगा भगवाध्वज शौर्य पताका

दो अप्रैल यानी चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा को शुरू हो रहे हिन्दू नववर्ष को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने विचार परिवार के साथ मिलकर समाज के हर वर्ग के साथ मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। न सिर्फ महानगर को सजाने-संवारने की रणनीति बन चुकी है, बल्कि 27 मार्च को बैठक कर इसे धरातल पर उतारने का पुख्ता इंतजाम को अंतिम रूप भी दिया जा चुका है। महानगर क्षेत्र में ''हर घर-हर प्रतिष्ठान'' में भगवा ध्वज शौर्य पताका फहराने की भी तैयारी है।

तैयारियों के मुताबिक पूरे महानगर में जगह-जगह होर्डिंग, बैनर, पोस्टर व स्वागत द्वार बनाये जाएंगे। इतना ही नहीं, स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को बधाई देने की योजना-रचना बनाई गई है। भारतीय नववर्ष को यादगार बनाने को महिलाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। जगह-जगह रंगोली बनाकर भी नववर्ष का उल्लासपूर्ण माहौल में अभिनंदन किया जाएगा।

बता दें कि 27 मार्च को सरस्वती विद्या मंदिर-महिला महाविद्यालय आर्यनगर में आयोजित बैठक में आरएसएस व उनके विचार परिवार के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। विभिन्न समवैचारिक संगठनों को जिम्मेदारी दी भी गई। अब वहां बनी योजना रचना को धरातल पर उतारने को सक्रियता बढ़ गयी है।

होंगे कार्यक्रम

हिन्दू नववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर और महानगर के अलावा विचार परिवार के स्वयंसेवक जिन कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे, उनमें पथ संचलन, सूर्य अर्घ्य, शोभायात्रा, रंगोली निर्माण, शंखनाद, भगवान राम की आरती व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। यह आयोजन पूरे महानगर में होना है। आमजन की सहभागिता भी इस समवैचारिक संगठनों द्वारा तय की जा रही है।

इनके जिम्मे, यह जिम्मेदारी

02 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि में फलाहार का भी कार्यक्रम है। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। विहिप सहभोज का कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। संस्कार भारती ने विभिन्न जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी ली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे महानगर में नववर्ष का कैलेंडर वितरित किया जाएगा। इनके अलावा भी अन्य सहयोगियों को जिम्मेदारियां दी गयी है।

स्वागत की है यह तैयारी

विभिन्न संगठनों व सामाजिक व्यक्तियों द्वारा पूरे महानगर में जगह जगह पर बड़े बड़े होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाए जाएंगे। महानगर क्षेत्र में हर घर-हर प्रतिष्ठान में भगवा ध्वज शौर्य पताका फहराने की भी तैयारी है। हिन्दू नववर्ष से लोग परिचित हो सके इसके लिए पत्रक भी छप चुका है, जिसे बांटा जाएगा। गोलघर, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक, छात्रसंघ, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर सहित शहर के अन्य सभी चौराहों को सजाने की योजना है। महानगर को झंडी-पतंगी, फूल माला व त्वरणद्वार द्वारा सजाया जाएगा। शहर के बाहरी प्रवेश स्थल जैसे नौसढ़, मेडिकल, नन्दानगर आदि जगहों पर भव्य स्वागत द्वार बनेंगे।

ये संगठन होंगे सहभागी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सेवा भारती, सहकार भारती, संस्कार भारती, अधिवक्ता परिषद, पूर्व सैनिक परिषद, भारतीय मजदूर संघ, हिन्दू जागरण मंच, संस्कृत भारती व संघ के अन्य विचार परिवार के संगठन एवं सामाजिक संगठन भी इसमें अपनी सहभागिता करेंगे।