पहले चरण में कई जगह मिले ईवीएम खराब

पहले चरण में कई जगह मिले ईवीएम खराब

पहले चरण में कई जगह मिले ईवीएम खराब

लखनऊ, 10 फरवरी । विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जनपदों में मतदान हो रहे हैं। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी मिली है। जिला प्रशासन के निगरानी में प्रयवेक्षकों ने जल्द ईवीएम मशीन को सही कराया।



पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली एवं गौतमबुद्धनगर की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गये हैं। मतदान करने के लिए लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा हैं, लेकिन मतदान को शुरु हुए घंटे नहीं बीते कि ईवीएम खराब होने की खबरे आना शुरु हो गयी।



मुजफ्फरनगर जनपद के सदर विधानसभा के इस्लामिया इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन खराब हो गई। यहां पर जब मशीन खराब होने की जानकारी मिली तो कुछ मतदाता बिना मतदान किए ही घर को वापस लौट गये हैं। इसके बाद जिला प्रशासन ने दूसरी मशीन लगवाकर मतदान शुरु करवाया। इसी तरह जनपद शामली के वीवी इंटर कॉलेज में बूथ नम्बर 49—50 की ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी मिली है। मेरठ जिले के कैंट में बूथ नम्बर 20 पर ईवीएम मशीन खराब हुई है।सिवालखास के सिसोला खुर्द गांव में ईवीएम मशीन खराब हुई है। बुलंदशहर जिले के अनूपशहर के बूथ संख्या 421 में ईवीएम खराब होने से डेढ़ घंटे के बाद मतदान शुरु हुआ है। बागपत शहर अमीनरग सराय के शीलचंद कॉलेज के 113 बूथ संख्या पर ईवीएम मशीन खराब है।